शंकर करते हैं विनाश... लोग भूल जाएंगे तीनों खान, क्यों बोले आम‍िर खान?

24 March

Credit: Instagram

अक्सर कहा जाता है कि आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान के बाद कोई भी स्टार नहीं बनेगा. वे तीनों आखिरी स्टार होंगे.

आमिर का खुलासा

लेकिन आमिर को इस पर यकीन नहीं है. उनको लगता है एक दिन लोग खान्स को भी भूल जाएंगे.

''हमारे बाद बहुत आएंगे, हम लोग गिनती में भी नहीं रहेंगे. आप लोग भूल जाओगे हमको.''

''ये तो दुनिया की रीत है- ब्रह्मा, विष्णु, महेश. महेश सुनिश्चित करते हैं कि विनाश हो, फिर आप भूल जाते हो हर चीज.''

आमिर ने इससे पहले इंटरव्यू में कहा था कि वो और बाकी के दो खान्स साथ में फिल्म करना चाहते हैं. बस सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं.

फैंस भी तीनों खान्स को साथ में स्क्रीन पर देखने के इंतजार में हैं. वे तीनों जब भी साथ आते हैं अपने चाहने वालों का दिन बना देते हैं.

सलमान और आमिर ने कल्ट मूवी अंदाज अपना अपना में काम किया है. वहीं सलमान-शाहरुख ने करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है, पठान, हम तुम्हारे हैं सनम में स्क्रीन शेयर किया है.

लेकिन आज तक आमिर-शाहरुख की पर्दे पर जोड़ी नहीं बनी है. वर्कफ्रंट पर आमिर की पिछली रिलीज मूवी लाल सिंह चड्ढा थी. जो बुरी तरह पिटी.