3 OCT
Credit: Instagram
बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप खान्स में शुमार आमिर खान सुपरस्टार हैं. उनकी फिल्में करोड़ों का बिजनेस करती है. एक्टर की कमाई भी करोड़ों में है.
लेकिन सारी लग्जरी होकर भी आमिर और उनका परिवार हमेशा सिंपल लाइफस्टाइल जीते देखा गया है.
आमिर बाकी सुपरस्टार्स की तरह शोबाजी में यकीन नहीं करते. सादगी से रहते हैं. लेकिन उनके बच्चे सिंपलिसिटी के मामले में उनसे दो कदम आगे हैं.
बीती रात इसका एक नजारा देखने को मिला. मां रीना दत्ता के पिता के निधन के बाद आयरा पति नूपुर शिखरे संग उनसे मिलने पहुंची थीं.
देर रात मां का दुख बांटकर आयरा पति संग घर निकलीं. इस दौरान स्टारकिड को मंहगी गाड़ी छोड़ ऑटोरिक्शा से जाते हुए देखा गया.
आयरा-नूपुर के निकलने के बाद आमिर अपनी करोड़ों की गाड़ी में बैठकर रवाना हुए. बेटी और दामाद को यूं ऑटो में जाते देख फैंस उनकी सादगी के मुरीद हो गए हैं.
आयरा-नूपुर की तरह आमिर का बेटा भी सिंपल लाइफ जीता है. कई बार जुनैद को भी ऑटो रिक्शा से ट्रैवल करते हुए देखा गया है.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब आयरा और नूपुर को इतनी सादगी में देखा गया हो. उनकी शादी भी सिंपलिसिटी के साथ हुई थी.
नूपुर तो बनियान में शादी करने पहुंच गए थे. दुल्हन बनीं आयरा ने महंगे ब्रांडेड हील्स की बजाय कोल्हापुरी चप्पल पैरों में पहनी थी.
दूसरे स्टारकिड्स की तरह आमिर के बच्चे-दामाद शोबाजी में यकीन नहीं रखते. खान फैमिली की यही सादगी उन्हें फैंस से कनेक्ट करती है.