बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे तीनों खान, मचेगा धमाल, आमिर ने बताया किसका है इंतजार

30 APR 2024

Credit: Instagram

शाहरुख-सलमान-आमिर खान को एकसाथ मूवी में कब देख पाएंगे? इसका जवाब कपिल के शो में आमिर ने दिया है.

तीनों खान्स आएंगे साथ?

ऑडियंस में बैठे शख्स ने आमिर से पूछा वो कब उन्हें सलमान खान और शाहरुख खान संग फिल्म में एकसाथ देख पाएंगे?

जवाब में एक्टर ने कहा- आपकी और मेरी सोच सेम है. मैं हाल ही में सलमान और शाहरुख से मिला. तीनों साथ थे.

मैंने उनसे कहा हम तीनों इतने सालों से एक इंडस्ट्री में हैं. ये ऑडियंस के लिए गलत हो जाएगा अगर हमने एक फिल्म साथ में नहीं की.

एक फिल्म तो बनती है. मेरी बात पर सलमान और शाहरुख दोनों राजी हुए. उन्होंने कहा कहानी ढूंढते हैं, फिल्म करते हैं.

दो दिन पहले सलमान मेरे घर आए थे उन्होंने मुझे बीइंग ह्यूमन की जींस गिफ्ट की. उनसे मैंने फिर से साथ काम करने पर बात की.

आमिर के मुताबिक, तीनों खान्स साथ में काम करने को तैयार हैं. उन्हें अच्छी कहानी की इंतजार है.

अब आमिर, शाहरुख और सलमान की ये फिल्म कब बनेगी, बड़ा सवाल है. लेकिन जब भी आएगी धमाल मचना तय है.

बीते दिनों अंबानी के फंक्शंस में तीनों को साथ में स्पॉट किया गया था. तीनों खान्स ने नाटू नाटू गाने पर डांस भी किया था.