'महाभारत' होगी आमिर खान की आखिरी फिल्म? रिटायरमेंट की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

12 June 2025

Credit: Instagram

बीते दिनों एक पॉडकास्ट में आमिर खान ने फिल्म महाभारत पर बात की थी. उनका बयान सुनकर लोगों को लगा था वो उनकी आखिरी फिल्म होगी.

आमिर ने दी सफाई

अब इन रूमर्स पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है. मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने जूम संग बातचीत में बताया कि महाभारत उनकी आखिरी फिल्म नहीं होने वाली है.

वो कहते हैं- अभी चक्कर ये है कि आप कुछ भी बोलो, उसका मतलब कुछ और ही निकाल लिया जाता है. ओरिजनल सवाल का मतलब कुछ और था.

मुझसे ऐसी फिल्म के बारे में पूछा गया था जिसे करने के बाद मुझे लगे कि अब कुछ और करने को नहीं रह गया है.

मटीरियल के तौर पर मुझे एक ही चीज नजर आती है, जिसमें वो ताकत है... मैंने उसका जवाब इस संदर्भ में दिया था. लोगों को लगा महाभारत मेरी आखिरी फिल्म है.

आमिर से फैंस से अपील करते हुए कहा कि वो बिना पूरी बात जाने किसी परिणाम तक ना पहुंचे. एक्टर की सफाई ने लोगों को राहत की सांस दी है.

वर्कफ्रंट पर आमिर की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर है. इसमें उनके साथ जेनेलिया देशमुख भी नजर आएंगी.

ये मूवी सिनेमाघरों में 20 जून को रिलीज होगी. एक्टर को स्क्रीन पर इससे पहले फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था.