59 की उम्र में कैसे यंग दिखते हैं आमिर? खोला सीक्रेट, बोले- न जिम गया, न क्रीम लगाई...

30 APR 2024

Credit: Instagram

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के बीते एपिसोड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान गेस्ट बने थे. शो काफी एंटरटेनिंग रहा.

आमिर की फिटनेस का राज

एपिसोड का अब बचा हुआ कंटेंट कपिल शर्मा के यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. जहां फैन ने आमिर से फिटनेस पर सवाल पूछा.

शख्स ने कहा- आप 59 साल के हैं. मैं भी आपकी ही ऐज का हूं. मैं ससुर बन चुका हूं. लेकिन आप अभी भी दामाद ही लगते हो. अपनी हेल्थ और फिटनेस का सीक्रेट शेयर करें.

जवाब में आमिर ने कहा- क्या शेयर करूं. कुछ है नहीं. मेरा इसमें कोई क्रेडिट नहीं है. शायद अब्बा जान के जीन्स अच्छे रहे होंगे.

मैं ना वर्कआउट करता हूं. ना आज तक चेहरे पर क्रीम लगाई, जब एक्टर बना तब पहली दफा पता चला शैम्पू क्या है. मैं तो साबुन लगाता था.

मैंने खुद को बेहतर बनाने के लिए ऐसी कोई चीज नहीं की है. जब फिल्म आती है तो फिटनेस, लुक्स पर काम कर लेता हूं, वरना मैं आलसी हूं.

आमिर ने अपने फैन को आखिर में सलाह देते हुए कहा- मैं कुछ नहीं करता हूं, आप भी कुछ मत करो, बस लाइफ एंजॉय करो.

आमिर ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने पर बात की. उन्होंने बताया फिल्म पिटने के बाद उन्होंने एनालाइज किया कहां गलती हो गई.

वो कहते हैं- जो मैंने गलती एक दफा की है मैं उससे सीखूंगा, आपकी गलतियां आपकी सबसे बड़ी टीचर होती हैं.