28 April 2024
Credit: Social Media
कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस हफ्ते बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान पहुंचे. ये पहली बार है जब आमिर को कॉमेडी शो में देखा गया है.
कपिल शर्मा के शो में आमिर ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई कई राज खोले.
शो में आमिर ने ये भी बताया कि फिल्म PK में न्यूड सीन की शूटिंग करते समय उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
कपिल ने आमिर से पूछा कि क्या न्यूड सीन देते समय उन्हें डर लग रहा था कि कहीं रेडियो अपनी जगह से इधर-उधर ना हो जाए?
ये सुनकर आमिर हंस पड़े. उन्होंने स्क्रीपराइटर को इस सीन का क्रेडिट दिया. एक्टर ने बताया कि सीन सुनकर वो कंफ्यूज थे कि आखिर इसे शूट कैसे किया जाएगा.
आमिर ने फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से पूछा था कि क्या वो उन्हें सीन के लिए न्यूड करने वाले हैं. तब उन्होंने बताया था कि वो उनके लिए एक शॉर्ट्स बनाएंगे, लेकिन वो सिर्फ फ्रंट पार्ट कवर करेगा, बैक पार्ट नहीं.
डायरेक्टर ने आमिर को समझाया कि शॉर्ट्स एब्डोमिनल गार्ड की तरह होगा, जिसे क्रिकेटर्स क्रिकेट खेलते समय यूज करते हैं.
आमिर ने बताया कि न्यूड सीन की शूटिंग रेगिस्तान में चंद लोगों की मौजूदगी में ही हुई थी. शूट के दौरान डायरेक्टर ने सेट पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी थी.
आमिर ने आगे बताया कि जब एब्डोमिनल गार्ड लगाकर उन्होंने चलना शुरू किया तो सबकुछ ठीक था, लेकिन जैसे ही वो भागे तो उन्हें बहुत ज्यादा अजीब लगने लगा.
सीन में उन्हें एक्साइटमेंट में भागना था, लेकिन जैसे ही वो भागना शुरू करते थे तो एब्डोमिनल गार्ड गिर जाता था, क्योंकि उसे टेप की मदद से फिक्स किया गया था.
फिर दो-तीन बार ट्राई करने के बाद आमिर ने अपना बेस्ट शॉट देने के लिए एब्डोमिनल गार्ड को निकाल दिया और बिना गार्ड के ही उन्होंने न्यूड सीन की शूटिंग की.
आमिर ने ये भी बताया कि न्यूड सीन देते समय उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो रही थी, लेकिन फिर उन्होंने सोचा कि उन्हें अपना बेस्ट देना है. वैसे काम के लिए आमिर के इस डेडिकेशन को आप क्या कहेंगे?