30 अप्रैल 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाते हैं. कॉमेडियन कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में उन्हें पहली बार देखा गया.
शो पर आमिर ने बताया कि उनके पेरेंट्स नहीं चाहते थे कि वो एक्टर बनें. उन्होंने कहा, "मैंने डेढ़ साल तक थिएटर में बैकस्टेज काम किया और 2 नाटक भी किए.'
'मेरे माता-पिता और मेरे चाचा खुद बहुत बड़े फिल्म निर्माता थे. लेकिन वह अपने बच्चों के फिल्म इंडस्ट्री में आने की सोच के खिलाफ थे. इसके पीछे कारण यह था कि फिल्म इंडस्ट्री बेहद अस्थिर है.'
'आप नहीं जानते कि आप सफल होंगे या नहीं. वे चाहते थे कि उनके बच्चे एक ज्यादा स्थिर पेशे में हों, जिसमें कम उतार-चढ़ाव हों. इसलिए वे एक्टिंग के सख्त खिलाफ थे.'
एक्टर ने ये भी बताया कि कैसे महाराष्ट्र बंद की वजह से उन्हें एक्टिंग लाइन में आने का मौका मिला. वो एक गुजराती प्ले का हिस्सा होने वाले थे. लेकिन परफॉरमेंस से दो दिन पहले डायरेक्टर ने उन्हें निकाल दिया था.
इसके बाद उनके एक दोस्त ने उन्हें अपने दोस्त की फिल्म के लिए अप्रोच किया. फिर उन्होंने दूसरी फिल्म एक और दोस्त के लिए की. फिर उन्हें फिल्म 'यादों की बारात' में कास्ट कर लिया गया.
ये फिल्म आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन ने बनाई थी. इसके बाद उन्होंने 'कयामत से कयामत तक' में काम किया. आज आमिर बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं.