आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट सक्सेसफुल स्टार हैं. फिलहाल वो ब्रेक पर हैं. एक्टिंग से दूरी बनाकर वो फैमिली संग टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
Credit: Instagram
आमिर परिवार संग हर मोमेंट को जी रहे हैं. दोस्तों से मिल रहे हैं. इवेंट्स-पार्टीज में इन दिनों वो दिखते हैं. फैमिली संग उनकी आउटिंग की फोटोज सामने आती हैं.
आमिर खुश हैं और ये हैप्पीनेस उनके चेहरे पर झलकती है. इन पलों को जीने का आमिर कबसे इंतजार कर रहे थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
एक्टर ने बताया कि उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया जब वो परिवार की खातिर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देना चाहते थे. फैमिली संग समय ना बिता पाने की वजह से वो परेशान रहते थे.
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा- करीब 2.5 साल पहले मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने पैशन (एक्टिंग) में इतना मशगूल था कि मैंने अपने रिश्तों को समय नहीं दिया.
मैं परेशान और दुखी था. अगर मेरे बच्चों का सवाल नहीं होता तो मैं फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ चुका होता. मैं अपने आप से चिढ़ा हुआ और नाराज रहता था.
फिर आमिर खान ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के बाद एक्टिंग से ब्रेक का ऐलान किया. ऐसा उन्होंने पर्सनल लाइफ को ज्यादा से ज्यादा वक्त देने के लिए किया.
आमिर भले ही एक्टिंग में सक्रिय नहीं हैं. लेकिन उनके प्रोडक्शन हाउस का काम जारी है. बीते दिनों उन्होंने लाहौर 1947 का ऐलान किया था.
मूवी में सनी देओल लीड रोल में होंगे. आमिर फिल्म में एक्टिंग नहीं करेंगे, बस इसे प्रोड्यूस करेंगे. उनके प्रोड्क्शन में मूवी सितारे जमीन पर बनेगी. ये स्पोर्ट्स ड्रामा होगी.