'मुझे पीटो या मारो...नहीं आऊंगा', जब आमिर ने ठुकराई अंडरवर्ल्ड की पार्टी, खौफ में थे पेरेंट्स

30 June 2025

Credit: @Aamir khan Fanclub/Yogen shah

90s के दौर में बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का काफी इन्फ्लुएंस देखने को मिलता था. कई सेलेब्स को अंडरवर्ल्ड की तरफ से धमकियां भी मिली थीं.

आमिर खान का खुलासा

अब आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें एक दफा अंडरवर्ल्ड की तरफ से दुबई की पार्टी अटेंड करने का इंवाइट मिला था.

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ने लल्लनटॉप संग बातचीत में ये खुलाया किया है. एक्टर के मुताबिक, उन्होंने अंडरवर्ल्ड का ये इंवाइट ठुकरा दिया था.

आमिर ने कहा कि उन्हें कभी अंडरवर्ल्ड की तरफ से धमकियां नहीं मिली थीं. लेकिन उन्हें दुबई की एक पार्टी का इंवाइट जरूर मिला था.

अंडरवर्ल्ड से जुड़े कुछ लोग उनसे फिल्म के सेट पर मिलने आए थे. उन्हें पार्टी में आने को कहा था. लेकिन एक्टर ने ये ऑफर ठुकरा दिया था.

आमिर कहते हैं- उन्होंने बहुत कोशिश की थी, ये भी कहा कि वो पैसे दे देंगे जितना मैं चाहू, जब भी जरूरत हो काम में मेरी मदद कर देंगे.

मैंने उन्हें कहा मैं तब भी नहीं आऊंगा. फिर उनकी टोन बदली और वो बोले- अब तुम्हें आना ही पड़ेगा, क्योंकि तुम्हारा नाम वहां अनाउंस हो चुका है. अब ये हमारी इज्जत का सवाल है.

मैंने उनसे कहा था- आप लोग 1 महीने से मुझसे मिल रहे हैं. मैंने पहले दिन ही कह दिया था मैं नहीं आऊंगा. लेकिन आप बहुत ताकतवर लोग हैं, आप जिस दिन चाहे आ सकते हैं.

चाहे मुझे पीटिए या सिर पर मारिए, हाथ-पैर बांधकर कहीं भी ले जाइए. आप मुझे जबरन ले जा सकते हैं, लेकिन मैं अपनी इच्छा से नहीं जाना चाहूंगा.

आमिर ने बताया कि इसके बाद उन्होंने कभी उनसे संपर्क नहीं किया था. वो कहते हैं- मुझे डर लगा. मेरे दो छोटे बच्चे थे. अम्मा-अब्बा जान बहुत परेशान हो गए थे.

आमिर से उनके पेरेंट्स कहते थे- तुम ऐसा क्यों कर रहे हो? वो खतरनाक लोग हैं. मैंने एक ही जवाब दिया कि मैं अपनी जिंदगी जैसे जी रहा हूं वैसे ही जीना चाहता हूं. मैं नहीं जा रहा हूं वहां पर.