जब हफ्तों तक नहीं नहाए आमिर, रोल के लिए दिखाई डेडिकेशन, बोले- सीन बर्बाद...

12 MAY 2025

Credit: Instagram

आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अपने रोल में रमने के लिए वो किसी भी हद तक जाते हैं.

आमिर का डेडिकेशन

फिल्म गुलाम और राख की शूटिंग के वक्त एक्टर ने 12 दिनों तक नहाया नहीं था. उन्होंने ऐसा क्यों किया था, अब इसकी वजह बताई है.

ABP लाइव को दिए इंटरव्यू में आमिर ने कहा- मैंने ये एक बार नहीं, बल्कि दो बार किया है. गुलाम और राख मूवी के दौरान मैंने शॉवर नहीं लिया था.

राख की शूटिंग के दौरान मैं नहाया नहीं था क्योंकि मेरा किरदार घर छोड़कर सड़क पर रहता था. मैं रियलिटी फील करना चाहता था.

सड़क पर आने के बाद कोई इंसान कैसा दिख सकता है, किरदार में रियल दिखने के लिए मैंने नहाना अवॉइड किया.

वहीं गुलाम के लिए वो बोले- मूवी के क्लाइमैक्स में लंबा एक्शन सीक्वेंस था. जिसमें मुझे बुरी तरह पीटा गया था.

सीन में मेरी इंजरी बढ़ती जा रही थी. अगर मैं हर दिन शूटिंग के बाद नहाता तो इससे सीन की कॉन्ट्यूनिटी बर्बाद हो जाती.

मैंने उस लुक को मैंटेन रखने के लिए 2 हफ्ते पर नहीं नहाने का फैसला किया था. अगर मैं रोज नहाता तो फ्रेश दिखता.

वर्कफ्रंट पर एक्टर की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर है. मूवी से वो लंबे वक्त बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे.