पापा बनने पर आमिर खान को Ex वाइफ रीना से पड़ा था थप्पड़, एक्टर बोले- उसने मेरा हाथ भी काटा...

28 Apr 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान पहली बार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर पहुंचे. कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ उन्होंने दिल खोलकर बातें कीं. 

आमिर को Ex वाइफ से पड़ा थप्पड़ 

कपिल के शो पर एक्टर ने वो किस्सा भी सुनाया, जब उन्हें एक्स वाइफ रीना दत्ता से थप्पड़ पड़ा था. आमिर बताते हैं- जब जुनैद का जन्म होने वाला था.

'रीना जी को काफी लेबर पेन हो रहा था. हम अस्पताल में थे और एक अच्छे पति के तौर पर मैंने उन्हें सांस लेने की कुछ एक्सरसाइज बताईं.' 

'उन्हें काफी तेज दर्द हो रहा था, तो मैंने शांत कराने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुझे थप्पड़ मार दिया. इसके बाद मैंने कहा कि यह बकवास बंद करो.'

'रीना जी को इतना तेज दर्द हो रहा था कि उन्होंने मेरा हाथ भी काट लिया.' आमिर कहते हैं कि थोड़ी देर बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ क्या हो रहा है. 

एक्टर कहते हैं कि 'उस दिन मैंने देखा कि जब इंसान ज्यादा दर्द में होता है, तो उसके चेहरे के एक्सप्रेशन कैसे होते हैं. मैंने जब रीना के चेहरे की ओर देखा, तो वो दर्द का अनुभव कर रही थीं.'

जब इंसान अधिक दर्द में होता है, तो उसके चेहरे के भाव अजीब हो जाते हैं. डिलीवरी के बाद रीना जी बेटे जुनैद के साथ घर आईं, तो मैंने उनसे ये बात बताई. पर वो बहुत गुस्से में थीं.'

बता दें कि आमिर खान और रीना दत्ता ने शादी के 16 साल बाद तलाक लेने का फैसला किया था. दोनों का एक बेटा जुनैद खान और एक बेटी आयरा खान हैं.