जब आमिर खान पर भड़क पड़े थे अमरीश पुरी, इस बात से हुए थे परेशान, एक्टर ने सुनाया किस्सा

29 June 2025

Credit: @aamirkhanproductions

सुपरस्टार आमिर खान आज अपने फैंस के बीच बहुत माने जाते हैं. उनकी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' फैंस के दिलों पर राज करने में कामयाब हुई है.

जब भड़के थे अमरीश पुरी

आमिर की लाइफ में डेब्यू से लेकर अभी तक के सफर में कई उतार-चढ़ाव आए. फिल्मों में कदम रखने से पहले वो बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया करते थे. उन्होंने अपने चाचा नासिर हुसैन के साथ भी काम किया हुआ है.

हाल ही में आमिर ने एक किस्से का जिक्र किया जब वो बतौर असिस्टेंट फिल्म 'जबरदस्त' में काम कर रहे थे. उस फिल्म के दौरान लेजेंडरी एक्टर अमरीश पुरी सुपरस्टार आमिर की एक आदत से परेशान होकर उनपर भड़क पड़े थे.

आमिर ने लल्लनटॉप संग बातचीत में बताया कि उन्हें एक सीन में अमरीश पुरी को असिस्ट करना था. वो बार-बार सीन के दौरान अपनी लाइन्स भूल रहे थे और सीन सही से नहीं शूट हो पा रहा था. अमरीश पुरी को टेलीफोन पर हाथ रखना था जो वो भूल रहे थे.

आमिर बताते हैं कि वो इस दौरान बार-बार एक्टर को याद दिला रहे थे. ये सिलसिला कई बार चला. एक वक्त पर आकर अमरीश पुरी तंग आकर आमिर से बोल पड़े कि उन्हें मालूम है कि क्या करना है.

आमिर ने बताया कि जब अमरीश पुरी ने गुस्से में अपनी भारी आवाज में उन्हें डांट लगाई, तब सेट पर सन्नाटा छा गया था. वो बहुत डर गए थे. लेकिन तभी फिल्म के डायरेक्टर नासिर हुसैन ने मामले को संभाला और अमरीश पुरी को समझाया.

एक्टर को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने आमिर से माफी भी मांगी. आमिर बताते हैं कि इस दौरान अमरीश पुरी बहुत परेशान थे. बता दें कि फिल्म 'जबरदस्त' 1985 में रिलीज हुई थी जिसमें सनी देओल भी शामिल थे.