7 MARCH 2024
Credit: Instagram
बीते दिनों जामनगर में हुई अंबानी पार्टी में इंडस्ट्री के खान्स ने शिरकत की थी. तीनों ने नाटू नाटू गाने पर जमकर डांस किया था.
कईयों ने सेलेब्स को अंबानी की पार्टी में नाचने पर ट्रोल भी किया था. अब एक ऐसे ही यूजर को आमिर खान ने लाइव सेशन के दौरान जवाब दिया है.
शख्स ने सवाल पूछा था- सर आपने अपनी बेटी की शादी में डांस नहीं किया था. लेकिन मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में डांस किया.
आमिर ने कहा- डांस तो मैंने अपनी बेटी की शादी में भी किया था और मुकेश के बेटे की शादी में भी किया.
मुकेश मेरे करीबी दोस्त हैं. मुकेश और मैं परिवार की तरह हैं. मुकेश, नीता और बच्चे मेरे लिए फैमिली हैं.
आमिर ने मुस्कुराकर कहा- मैं भी उनकी शादी में नाचता हूं, वो भी मेरी शादी में नाचते हैं. मतलब फैमिली की.
एक्टर ने अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन को लेकर भी बात की. कहा- ये मूवी 'तारे जमीन पर' का नेक्स्ट लेवल है. फिल्म बहुत हंसाएगी और एंटरटेन करेगी.
आमिर से फैन ने एक्शन मूवी करने को कहा. इस पर एक्टरबोले- अगर अच्छी एक्शन मूवी मिलेगी तो वो जरूर करेंगे. एक यूजर ने आमिर से पठान जैसी मूवी बनाने को कहा.
जवाब में आमिर ने कहा- शाहरुख बना रहा है ना पठान जैसी अच्छी मूवी. मैं बनाता हूं लापता लेडीज. आप वो देखो.