भाभीजी घर पर हैं के सक्सेना जी यानी सानंद वर्मा कड़ी मेहनत के बाद इस मुकाम पर पहुंचे हैं. सेटल्ड लाइफ को छोड़कर स्ट्रगल किया और एक्टर बने.
आमिर ने नहीं दिया काम
सानंद ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्होंने सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया हैं. इसी दौरान आमिर खान का भी जिक्र किया.
सानंद ने बताया कि कैसे आमिर ने उनके काम की जमकर तारीफ तो की, लेकिन कभी उनके ऑफिस से कॉल नहीं आया.
सानंद बोले- एक टाटा स्काइ का ऐड था. काफी पॉपुलर भी हुआ था. वो दौड़ कर मेरे पास आए थे और बोले कि तुम बहुत अच्छा काम करते हो.
उस समय भाभी जी सीरियल नहीं आया था. मैं विज्ञापनों में ही काम करता था. उन्होंने मुझे कहा था तुम बहुत आगे जाओगे. अच्छा काम करते हो.
वो दिन है और आज का दिन, मैं आज भी नहीं जानता कि आमिर खान का ऑफिस कहां है. मेरी जगह कोई दूसरा एक्टर होता तो वो सीधा पहुंच जाता काम मांगने.
आमिर खान ने जिस ढंग से मुझसे बातचीत की थी. जितनी तारीफ की थी, मुझे लगा था मेरे पास बहुत जल्दी उनका कॉल आएगा. लेकिन नहीं आया.
आमिर खान ने मेरा कौन बनेगा करोड़पति का वो ऐड देखा था- अकबर का बाप कौन था. उन्होंने मेरी वो ऐड देखी थी. अपने साथ के एक बंदे को भी दिखाई.
सानंद को नहीं पता था कि वो इंसान छिछोरे के डायरेक्टर नितीश तिवारी थे. उन्होंने छिछोरे फिल्म के सेट पर मिलते ही सानंद को गले लगा लिया और कहा- अकबर के बाप के बाद आज मिल रहे हैं.
सानंद को आमिर की वजह से ही छिछोरे फिल्म मिली थी, जिसे उन्होंने फ्री में किया था. इसके साथ ही एक्टर आमिर को फिर से फिल्में करने की बात भी कही. विश किया कि वो जल्द ही एक्टिंग करें.