फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

19 मई 2023

बॉलीवुड में नहीं चलीं आमिर की 'ऑनस्क्रीन बेटियां'! फ्लॉप होने के बाद भी मिल रहा काम

2016 में फिल्म आई थी दंगल. आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटियों का रोल निभाया था फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने. 

सान्या-फातिमा का करियर ग्राफ

ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा बनीं सान्या और फातिमा की किस्मत भी चमक गईं. दोनों को प्रॉमिसिंग हीरोइन्स की कैटिगरी में गिना गया.

लेकिन कौन जानता था दंगल की इन हीरोइनों को पहली हिट के बाद अगली ब्लॉकबस्टर मूवी के लिए इतना तरसना पड़ेगा.

बीते 7 साल से फातिमा और सान्या को कोई हिट मूवी नहीं मिली है. वे बैक टू बैक मूवीज में दिखी हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाने के मामले में हर बार पिछड़ीं.

19 मई को सान्या की मूवी कटहल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.  उनके कई और प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. जिनमें जवान, सैम बहादुर शामिल हैं.

सान्या ने पगलैट, मीनाक्षी सुंदरेश्वर, बधाई हो, पटाखा, लूडो, लव हॉस्टल, हिट- द फर्स्ट केस, शकुंतला देवी जैसी फिल्मों में काम किया है. मगर बॉक्स ऑफिस पर किसी को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला.

इतना जरूर है सान्या के काम की तारीफ हुई है. एवरेज परफॉर्मिंग मूवीज के बाद भी एक्ट्रेस को लगातार अच्छे प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं. जवान, सैम बहादुर उनके करियर को नई दिशा दे सकती हैं.

सान्या की फिल्मोग्राफी देखें तो वे स्मॉल बजट की कंटेंट ड्रिवेन फिल्मों में ज्यादा दिखी हैं. तभी उन्हें हिट ना देने पर भी काम मिलना बंद नहीं हुआ है.

बात करें फातिमा की तो, वे धक धक और सैम बहादुर में दिखेंगी. एक्ट्रेस दंगल के बाद ठग्स ऑफ हिंदुस्तान, थार, लूडो, सूरज पर मंगल भारी जैसी फिल्मों में दिखीं.

सान्या के मुकाबले फातिमा का करियर थोड़ा डगमगाया दिख रहा है. उनकी एक्टिंग स्किल्स पर भी सवाल उठते रहे हैं.

कुल मिलाकर कहें तो, सान्या का करियर ग्राफ उनकी खास दोस्त फातिमा से कई गुना बेहतर है. उम्मीद है दोनों को जल्द करियर की दूसरी हिट मिले.