नकाब पहनकर खाने पर ट्रोल हुई महिला, जायरा ने किया सपोर्ट, बोलीं- मैं भी ऐसे ही खाती हूं

29 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

जायरा वसीम ने जबसे इंडस्ट्री छोड़ी है, वो अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से सुर्खियों में आती हैं. 

जायरा का पोस्ट वायरल

पूर्व एक्ट्रेस ने एक वायरल फोटो पर रिएक्ट किया है जिसमें एक महिला ने नकाब पहना है. वो बिना नकाब हटाए खाना खा रही है.

तस्वीर में दिख रही महिला ने खाने के लिए नकाब को थोड़ा सा ऊपर उठाया है. इस फोटो को शेयर करते हुए शख्स ने कैप्शन लिखा- क्या ये किसी की चॉइस है?

जायरा वसीम ने तुरंत इस पोस्ट पर कमेंट कर अपनी राय सामने रखी. उन्होंने बताया कि वो भी ऐसे ही खाती हैं. ये उनकी चॉइस है.

जायरा लिखती हैं- बस अभी एक शादी अटेंड की. वहां बिल्कुल ऐसे ही खाया. ये पूरी तरह से मेरी चॉइस है. जबकि आसपास मौजूद लोगों ने नकाब हटाने को कई बार कहा. 

लेकिन मैंने नकाब को नहीं हटाया. हम ये सब आपके लिए नहीं करते हैं. इससे डील करना सीखना होगा.

जायरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्म दंगल से डेब्यू किया था. मूवी में वो आमिर खान की बेटी के रोल में दिखीं. इसके बाद वे सीक्रेट सुपरस्टार, द स्काई इज पिंक में दिखीं.

2019 में जायरा ने इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था. धर्म की राह पर चलने के लिए जायरा ने एक्टिंग छोड़ी. 

एक्ट्रेस तबसे पब्लिक में नहीं दिखती हैं. सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरें पोस्ट नहीं करतीं.