जब आमिर को हुई अपने छोटे कद की टेंशन, सोचते थे लोग 'टिंगू' कहेंगे

3 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के फैंस दीवाने हैं. आमिर अपने हर किरदार को पूरी सच्चाई से निभाते हैं. एक्टर ने सालों के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.

आमिर को था इस बात का डर

आमिर की एक्टिंग के साथ उनके गुड लुक्स और चार्मिंग पर्सनैलिटी पर भी फैंस फिदा रहते हैं. लेकिन करियर की शुरुआत में एक्टर अपने छोटे कद को लेकर थोड़ा डरे-सहमे रहते थे. 

एक पुराने इंटरव्यू में आमिर खान ने अपनी हाईट यानी छोटे कद को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें डर लगता था कि लोग पता नहीं उन्हें एक्सेप्ट करेंगे या नहीं.

साल 2012 में 'तलाश' फिल्म के दौरान एक इंटरव्यू में रिपोर्टर ने फिल्म की कास्ट से पूछा था कि उनके करियर में कद-काठी की क्या अहमियत है?

इसपर आमिर खान ने कहा था- मेरे जहन में था. मुझे डर था कि लोग बोलेंगे बड़ा टिंगू है. ये डर रहता था, लेकिन लोगों को पसंद आया. 

आमिर ने बताया था कि छोटे कद का डर उन्हें इसलिए भी था, क्योंकि उस समय फिल्मों में अमिताभ बच्चन का राज था, जो काफी लंबे थे. 

आमिर खान ने बताया कि जब कोई इंडस्ट्री में नया होता है, तो वो कई चीजों को लेकर डरता है. हालांकि, आमिर खुद अभी भी कई चीजों को लेकर चिंतित रहते हैं. 

आमिर खान की बात करें तो आखिरी बार उन्हें फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान लीड रोल में थीं. 

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी. फैंस को अब अमिर के अगले प्रोजेक्ट का इंतजार है.