8 मार्च 2025
फोटो सोर्स: हार्दिक छाबड़ा और इंस्टाग्राम
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 में बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने अपने बच्चों के बारे में बात की. इवेंट में उनसे पेरेंटिंग के बारे में सवाल किया गया.
आमिर से पूछा गया कि कोटा में बच्चों को पुश किया जा रहा है. बच्चों के दिमाग काफी नाजुक हैं. लोग ओवर पेरेंट कर रहे हैं अपने बच्चों को. आप पेरेंटिंग के बारे में क्या बोलेंगे?
आमिर खान ने कहा, 'मुझे ये कहना होगा कि मुझे नहीं पता कि मैं कितना अच्छा पिता हूं. तो आप मेरी सलाह न लें. लेकिन मुझे लगता है कि इन सालों में जब जुनैद पैदा हुआ था, मैंने कभी नहीं चाहा कि मेरे बच्चे फर्स्ट आए.'
'मैंने हमेशा चाहा कि मेरे बच्चे खुश रहे. वो उन चीजों को एक्सप्लोर करें जिनमें वो दिलचस्पी रखते हैं. हम पढ़ने और लिखने के जरिए समझदारी को समझते हैं.'
'हर बच्चा अलग होता है, उसकी अपनी अलग चाहत होती है, अपनी कमजोरी होती है. एजुकेशन सिस्टम में सभी को एक तराजू में तौला जाता है लेकिन मैं इसे सही नहीं मानता.'
एक्टर ने कहा, 'मैं वो पिता नहीं हूं जो चाहता है कि उसका बच्चा डॉक्टर इंजीनियर बने. मैं चाहता हूं कि मेरा बच्चा खुश रहे और लोग उसे पसंद करें.'
आमिर खान के तीन बच्चे हैं. पहली पत्नी रीना दत्ता से बेटा जुनैद और बेटी आयरा और दूसरी पत्नी किरण राव से बेटा आजाद राव खान. तीनों से आमिर बेहद प्यार करते हैं.