रीना-किरण संग हो गया तलाक, मगर आम‍िर ने बताया अब कैसा है रिश्ता

8 मार्च 2025

फोटो सोर्स: हार्दिक छाबड़ा और इंस्टाग्राम

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 में बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने अपने करियर और जिंदगी पर बात की. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि तलाक के बाद उनका दोनों एक्स वाइफ से कैसा रिश्ता है. 

Ex वाइफ से कैसा है रिश्ता?

आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. उन्होंने दो शादियां की थी, पहली रीना दत्ता और दूसरी किरण राव से. दोनों से उनका तलाक हो चुका है. ऐसे में एक्टर से पूछा गया कि वो परिवार को साथ कैसे रखते हैं?

इसपर आमिर ने कहा, 'रीना जैसी जरूरी इंसान है मेरे पास. हमने भागकर सीक्रेट शादी की थी. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी जिंदगी के जो महत्वपूर्ण लोग हैं वो बहुत अच्छे लोग हैं.'

'रीना और किरण (राव) के साथ मैंने जिंदगी बिताई है. हमारा तलाक हो गया है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हमारे बीच रिस्पेक्ट नहीं है. मैं रीना और करण को बहुत ऊपर रखता हूं. उनके पेरेंट्स के साथ मेरा बहुत अच्छा रिश्ता आज भी है.'

आमिर ने अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ मिलकर फिल्म 'लापता लेडीज' को बनाया था. उन्होंने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा कि स्क्रिप्ट पढ़ते ही वो समझ गए थे कि इसे किरण को डायरेक्ट करना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'लापता लेडीज मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी थी. मैं एक जूरी का हिस्सा था. पढ़ते ही मैं समझ गया कि किरण ही इसकी डायरेक्टर होनी चाहिए. मैं उन्हें समझता हूं, उनकी क्रिएटिवटी को जानता हूं. मैं चाहता था कि इस कहानी को रियल रखने वाला डायरेक्टर हो.'

14 मार्च को आमिर खान अपना 60वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. इस बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा कि अपने दिमाग में वो आज भी 18 साल के हैं. हालांकि आईने को देख उनका भ्रम टूट जाता है.