'शादी में कामयाब नहीं हुआ', 2 तलाक पर बोले आमिर खान, अभी भी है शादी में विश्वास

12 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' का प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने अपने दो तलाक और गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग रिश्ते को लेकर बात की.

आमिर ने शादी पर कहा ये

जूम संग बातचीत के दौरान आमिर ने कहा, 'भारत में शादी बहुत गंभीर चीज है. जब आपकी शादी टूटती है तो आप तलाक लेते हो और लोगों को ये पसंद नहीं. इमोशनली भी उन्हें ये पसंद नहीं.'

'मैं भी ये जानता हूं. मैं भी विश्वास करता हूं कि शादी बहुत जरूरी चीज है और उसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. मैं इससे पूरी तरह से सहमत हूं. इसलिए मैं ये मामला लोगों के सामने सच्चाई से रख सकता हूं और रखना चाहिए.'

'मैं सच कहता हूं कि मेरी रीना से शादी हुई थी, लेकिन हम शादीशुदा रिश्ते में नहीं रह पाए. या मेरी किरण से शादी हुई थी और हम उस शादी में नहीं रह सकते थे. तो ये हमारा नुकसान है.'

'हमारे परिवार इससे खुश नहीं हैं और हम भी ये खुशी से नहीं कर रहे हैं. मैं नाटक कर सकता था कि किरण और मैं खुश हैं और हम वैसे अपनी पूरी जिंदगी रह सकते और पर्सनली मैं कुछ भी कर सकता हूं और वो कुछ भी कर सकती है, लेकिन दुनिया की नजरों में हम शादीशुदा होते.'

'हम वैसे भी रह सकते थे, लेकिन ये झूठ होता.' आगे हंसते हुए मजाकिया अंदाज में आमिर ने कहा, 'शादी में मैं कामयाब नहीं हुआ, लेकिन डिवोर्स में मैं हूं.' उन्होंने ये भी किया कि वो शादी में विश्वास करते हैं.

उन्होंने कहा, 'ये बहुत पुराना रिवाज है और मैं दिल से इसमें विश्वास करता हूं. ये बहुत सुंदर फीलिंग होती है. मैं चाहता हूं कि हर इंसान को वो एक्सपीरिएंस करने का मौका मिले.'

आमिर खान ने रीना दत्ता से शादी की थी, जिससे उनके दो बच्चे हैं- आयरा और जुनैद. उनकी दूसरी शादी किरण राव से हुई, जिससे उन्हें बेटा आजाद हुआ. अब वो गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं.