कैसे 60 साल के आमिर के प्यार में पड़ीं गर्लफ्रेंड गौरी? बोलीं- मुझे कोई जेंटलमैन...

17 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आमिर खान इन दिनों अपने नए रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. अपने 60वें जन्मदिन पर आमिर ने नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया था.

गौरी को हुआ आमिर से प्यार

आमिर ने खुलासा किया कि वो पिछले डेढ़ साल से गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ते में हैं. गौरी, बेंगलुरू की रहने वाली हैं और उनका एक 6 साल का बच्चा है. वो आमिर की प्रोडक्शन कंपनी में काम करती हैं. 

मीडिया से बातचीत में गौरी ने बताया कि उन्हें कैसे आमिर खान से प्यार हुआ. साथ ही गौरी ने कहा था कि वो फिल्मों की फैन नहीं हैं.

गौरी स्प्रैट ने कहा था, 'मैं चाहती थी कि मुझे कोई ऐसा मिले जो दयालु हो, एक जेंटलमैन हो और परवाह करने वाला हो.' इसके जवाब में आमिर ने कहा, 'और इस सबके बाद तुम्हें मैं मिला?'

आमिर खान ने गौरी के प्यार में पड़ने को लेकर कहा था, 'मैं किसी ऐसे की तलाश में था जिसके साथ मैं शांत रह सकूं, जो मुझे शांति दे. और मुझे वो मिल गईं.'

आमिर ने बताया था कि गौरी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है. एक्टर उन्हें पिछले 25 सालों से जानते हैं. लेकिन वो पिछले दो सालों से कॉन्टैक्ट में नहीं थे. बातचीत शुरू होने पर उन्हें प्यार हो गया.

आमिर ने बताया था कि गौरी स्प्रैट बेंगलुरू में पली-बढ़ी हैं और उन्होंने अलग-अलग तरह की फिल्में और आर्ट्स को देखा है. वो हिंदी फिल्में नहीं देखती हैं. गौरी आमिर को भी सुपरस्टार के रूप में नहीं देखतीं.