आमिर खान के भांजे इमरान खान को लेकर गुडन्यूज है. उन्होंने इंडस्ट्री में फिर से कमबैक करने का फैसला किया है.
इमरान खान करेंगे कमबैक
एक वक्त स्टार रहे इमरान पर बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों की मार पड़ी थी. उन्होंने देली बेली, जाने तू या जाने ना, मेरे ब्रदर की दुल्हन जैसी हिट मूवी दीं, मगर इससे ज्यादा उनकी फ्लॉप फिल्में देखने को मिलीं.
फ्लॉप होने के बाद अगर इमरान फिर से वापसी कर अपना करियर चमकाते हैं, तो फैंस के लिए इससे बड़ी गुडन्यूज और क्या ही होगी.
वैसे आमिर के खानदान में उनकी जैसी सक्सेस किसी को नहीं मिली. आमिर खुद 4 भाई-बहन हैं, उनके अलावा इंडस्ट्री में कोई खास मुकाम नहीं बना पाया.
आमिर के भाई फैजल खान आज भी स्ट्रगल कर रहे हैं. वो लो-बजट मूवीज में दिखते हैं. उन्होंने मेला, दुश्मनी, बस्ती, आंधी, फैक्ट्री जैसी फ्लॉप फिल्मों में काम किया. भाई आमिर से उनकी बनती नहीं है.
आमिर की बहन निखत खान एक्टर और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने लगान, मदहोश, तुम मेरे हो, हम हैं राही प्यार के प्रोड्यूस की. निखत ने पठान, फौदा, तान्हाजी, मिशन मंगल जैसी मूवीज में छोटे रोल्स किए हैं.
एक्टर की बहन फरहत खान लाइमलाइट से दूर रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहत अमेरिका में अपने पति और बच्चों के साथ रहती हैं.
आमिर के कजिन मंसूर खान प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर हैं. उन्होंने कयामत से कयामत, जो जीता वही सिकंदर, जोश, अकेले हम अकेले तुम जैसी सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट कीं. लंबे समय से वो फिल्मी पर्दे से दूर हैं.
वहीं इमरान खान के सौतेले पिता राज जुत्शी को आपने कई फिल्मों में देखा होगा. कई बड़ी फिल्मों में उन्होंने छोटे रोल निभाए. वे आखिरी बार प्रोजेक्ट 'कोई जाने ना' में दिखे थे.