7 March 2024
Credit: Social Media
आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान ने साल 2008 में फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई.
लेकिन अफसोस उन्हें बॉलीवुड में अपने मामू आमिर खान की तरह कामयाबी नहीं मिल पाई. कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद इमरान खान ने 2015 में बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान कर दिया.
फिल्मों से दूर होने के बाद इमरान खान डिप्रेशन में चले गए थे. उन्होंने अब एक बार फिर अपनी लाइफ के बुरे फेज पर बात की है और बताया कि आखिर उन्होंने फिल्में छोड़ने का फैसला क्यों लिया था?
Vogue India संग बातचीत में इमरान खान ने कहा- मैंने फिल्में छोड़ने का फैसला बॉक्स ऑफिस फेलियर की वजह से नहीं लिया था.
बल्कि इसलिए लिया था, क्योंकि उस समय इस प्रोफेशन में रहने के लिए जो एनर्जी, टाइम और एफर्ट्स चाहिए थे, मैं उसमें इनवेस्ट नहीं कर पा रहा था. अंदर से मैं खुद में डैमेज जैसा फील कर रहा था. मैं उसे ठीक करना चाहता था.
इमरान खान ने ये भी खुलासा किया है कि पिछले सात साल से हफ्ते में 4 दिन वो थैरेपी ले रहे हैं.
एक्टर बोले- अगर आप किसी ऐसे शख्स से बात करेंगे, जिसने अपनी कोई लत छोड़ दी है, या अल्कोहल लेना बंद कर दिया है. वो आपको बता सकते हैं कि वो कितने दिनों तक शांत रहे.
मेरी मानसिक हालत के साथ भी ऐसा ही है. मैंने 13 मार्च 2017 में जब से अपना एनालिसिस शुरू किया है, तब से अब तक 2,500 दिन हो चुके हैं.
बता दें इससे पहले सितंबर 2023 में इमरान खान ने पहली बार अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर बात की थी. उन्होंने ये भी माना था कि वो खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी कर चुके हैं.