गर्लफ्रेंड के प्यार में डूबा आमिर का भांजा, करेगा दूसरी शादी? शेयर की रोमांटिक फोटो

16 May 2024

क्रेडिट- इमरान खान

आमिर खान के भांजे इमरान खान, एक्ट्रेस और प्रोडक्ट डिजाइनर लेखा वॉशिंगटन को डेट कर रहे हं. दोनों पिछले कुछ सालों से साथ हैं. 

लेखा-इमरान का रोमांस

बीच में खबर ये भी आई थी कि इमरान और लेखा ने करण जौहर का स्टूडियो अपार्टमेंट किराए पर लिया है, जहां दोनों साथ रहेंगे. 

इमरान भी इंटरव्यूज में कुबूल चुके हैं कि वो और लेखा साथ हैं. हालांकि, दोनों शादी कब करेंगे, इसके बारे में उन्होंने कोई बात नहीं की. 

लेखा, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आजकल इमरान के साथ वो रोमांटिक वेकेशन पर गई हुई हैं. वहां से कुछ तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं. 

लेखा और इमरान, दोनों ही समंदर किनारे एक-दूजे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो लेखा ने खुद की शेयर की है, जिसमें वो बिकिनी पहने दिख रही हैं. 

इमरान की पास्ट लाइफ के बारे में बात करें तो एक्टर ने एक्स वाइफ अवंतिका मलिक से तलाक ले लिया था. दोनों की बेटी है इमारा.

इमरान जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक करने वाले हैं. फिल्म का नाम है 'हैप्पी पटेल'. रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान इसमें कैमियो रोल प्ले करते नजर आएंगे.