6 FEB 2024
Credit: Imran khan
आमिर खान के भांजे इमरान खान ने 'जाने तू या जाने ना' से फिल्मों में डेब्यू किया था. फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी.
बावजूद इसके उन्हें वो सक्सेस कभी हासिल नहीं हुई. क्योंकि इसके बाद उनकी लगातार कई फिल्में फ्लॉप हुईं.
इसके बाद इमरान शोबिज की दुनिया से दूर हो गए. उन्होंने एक्टिंग ही छोड़ दी. वोग मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने इसकी सही वजह बताई.
इमरान ने बताया कि 2016 में वो अपने करियर के सबसे लो फेज में थे. वो अंदर से टूटा हुआ महसूस कर रहे थे. लेकिन वो जानते थे कि वो एक प्रिवलेज एक्टर हैं तो उन्हें पैसों की चिंता करने की जरूरत नहीं थी.
लेकिन जब तक इमरान 30 के हुए, वो अपने आप से कई सवाल करने लगे थे. उस वक्त उनके लिए करियर जरूरी नहीं था.
इमरान बोले- मैं अपने करियर के लिए कोई उत्सुकता नहीं दिखाता था. क्योंकि मैं उसके लिए मेहनत ही नहीं करना चाहता था. मैं जब पिता बना तब मेरी जिंदगी बदली.
मेरी बेटी इमारा हुई, तब मुझे एहसास हुआ कि ये मेरे लिए सबसे वैल्यूएबल है. ये वो है जिसे मैं सबसे ज्यादा सीरियसली ले सकता हूं.
मुझे मेरी बेटी इमारा के लिए बेस्ट पापा बनना है. उसकी वजह से मुझे मेरी लाइफ का गोल हासिल हुआ और मैंने डिसाइड किया कि मुझे एक्टिंग करनी ही नहीं है.
इमरान ने कहा- मैंने तय किया कि अब मुझे खुद को ठीक करना है. और बेटी के लिए सबसे स्ट्रॉन्ग और हेल्दी पर्सन बनना है.