आमिर खान के भांजे इमरान खान की मैरिड लाइफ हमेशा से चर्चा में रही. वे पत्नी से अलग हो चुके हैं.
लेकिन अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ कि दोनों ने तलाक लिया है या नहीं. सुनने में आया था अवंतिका पति संग सुलह चाहती हैं.
अब अवंतिका ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. माइली सायरस वीडियो में डांस कर रही हैं. कैप्शन में लिखा है- तलाक उसके लिए सबसे अच्छी चीज थी.
अवंतिका ने लिखा- सिर्फ उनके लिए ही नहीं. #justsaying. अवंतिका की ये पोस्ट देखने के बाद यूजर्स उनके और इमरान के तलाक को कंफर्म मान रहे हैं.
पिछले साल इमरान-अवंतिका के अलग होने की खबरें आई थीं. कहा गया इमरान फिर से अवंतिका के साथ नहीं रहना चाहते. वे पैचअप के मूड में नहीं हैं.
इस शादी से इमरान और अवंतिका की 8 साल की बेटी इमारा है. उनकी शादी 2011 में हुई थी. 2019 में दोनों के अलग होने की खबरें आई थीं.
अटकलें हैं अवंतिका से अलग होकर इमरान को फिर से प्यार हो गया है. पिछले दिनों उन्हें साउथ एक्ट्रेस लेखा वॉशिंगटन संग देखा गया था.
कहा गया कि लेखा वॉशिंगटन संग अफेयर इमरान की शादी टूटने की वजह बना. वैसे लेखा शादीशुदा हैं. उनके हसबैंड पाबलो चटर्जी हैं.
कई रिपोर्ट्स के अनुसार, लेखा अपने पति से अलग हो चुकी हैं. इन दिनों वे इमरान खान को डेट कर रही हैं. मगर अभी इसकी कंफर्मेशन नहीं है.
लेखा तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करती हैं. वे एक्ट्रेस होने के साथ आर्टिस्ट, डिजाइनर और लिरिसिस्ट भी हैं.
वर्कफ्रंट पर, इमरान खान लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर शुरू करने के बाद उन्होंने जाने तू... या जाने ना से डेब्यू किया था.
वे देली बेली, मेरे ब्रदर की दुल्हन, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा, लक, मेरे ब्रदर की दुल्हन में नजर आए. उनकी आखिरी फिल्म कट्टी बट्टी थी. ये 2015 में आई थी.