8 July 2025
PC: Aamir Khan Fan Club Instagram
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी लव लाइफ को लेकर हेडलाइन्स में बने रहते हैं.
PC: Aamir Khan Fan Club Instagram
60 साल के आमिर खान ने जबसे अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को फैंस संग इंट्रोड्यूस किया है, तब से हर कोई यही जानना चाहता है कि क्या आमिर तीसरी शादी करेंगे?
PC: Aamir Khan Fan Club Instagram
अब आमिर ने गर्लफ्रेंड गौरी संग अपने रिश्ते को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने अपनी तीसरी शादी पर चुप्पी तोड़ी है.
PC: Aamir Khan Fan Club Instagram
दरअसल, 'इंडियन एक्सप्रेस' संग इंटरव्यू में आमिर खान से पूछा गया कि गर्लफ्रेंड गौरी संग उनका रिश्ता किस दिशा में जा रहा है? क्या वो गौरी संग शादी की प्लानिंग कर रहे हैं?
PC: Aamir Khan Fan Club Instagram
इस सवाल पर आमिर खान ने बिना झिझके पूरी ईमानदारी से जवाब दिया. आमिर बोले- गौरी और मैं एक दूसरे को लेकर काफी ज्यादा सीरियस हैं.
PC: Aamir Khan Fan Club Instagram
'हम दोनों काफी ज्यादा कमिटेड स्पेस में हैं. हम दोनों पार्टनर्स हैं. हम दोनों साथ हैं.'
PC: Aamir Khan Fan Club Instagram
शादी पर आमिर आगे बोले- शादी एक ऐसी चीज है...मेरा मतलब है, मेरे दिल में, मैं पहले से ही गौरी से शादी कर चुका हूं.
PC: Aamir Khan Fan Club Instagram
'हम रिश्ते को औपचारिक रूप देंगे या नहीं, यह कुछ ऐसा है जो मैं आगे बढ़ने के साथ तय करूंगा.'
PC: Aamir Khan Fan Club Instagram
आमिर खान की बात करें तो उनकी दो शादियां पहले ही टूट चुकी हैं. आमिर की पहली शादी साल 1986 में रीना दत्ता से हुई थी, मगर कुछ सालों में ही तलाक हो गया था.
PC: Aamir Khan Fan Club Instagram
तलाक के बाद आमिर ने किरण राव संग घर बसाया था, मगर दूसरी बार भी उनकी शादी नहीं चली. अब आमिर अपनी तीसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं.
PC: Aamir Khan Fan Club Instagram