बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने अपनी लाजवाब एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है.
आमिर आज जैसी लैविश लाइफ जी रहे हैं उसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. मुंबई के पाली हिल एरिया में उनका एक लग्जूरियस अपार्टमेंट है. इसके अलावा बेला विस्टा और मरीना अपार्टमेंट में भी उनके फ्लैट हैं.
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आमिर अपने अपार्टमेंट को तुड़वाकर उन्हें फिर से नए तरीके से बनवाएंगे. उन्होंने Atmosphere Realty नाम की कंपनी को ये काम सौंपा है.
ये भी बताया जा रहा है कि प्लॉट पर अब, जो नए अपार्टमेंट बनेंगे उनका एरिया पहले वाले से ज्यादा बड़ा होगा, जिसकी कीमत 80 हजार रुपये से 1 लाख 25 हजार रुपये per square foot होगी.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान जल्द अपनी मां के साथ चेन्नई शिफ्ट होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि उनकी मां की तबियत ठीक न होने की वजह से उन्होंने थोड़े दिनों के लिए मुंबई से चेन्नई शिफ्ट होने का सोचा है.
आमिर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत' तक से की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
आमिर की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उनकी पहली शादी साल 1986 में रीना दत्ता से हुई थी, जिससे उनके दो बच्चे जुनैद और आयरा हैं. वहीं उनकी दूसरी शादी साल 2005 में किरण राव के साथ हुई थी, जिससे उनका एक बेटा आजाद है. हालांकि उनकी दूसरी शादी भी टूट चुकी है.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो फिलहाल आमिर ने फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है और वो अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. उन्हें आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था.