5 MAR 2024
Credit: Instagram
आमिर खान की नई फोटोज ने सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया है. एक्टर बेहद डरावने लग रहे हैं.
मिस्टर परफेक्शनिस्ट की इन फोटोज ने फैंस को हैरान कर दिया है. यूजर्स सोचने पर मजबूर हैं कि वो अब क्या करने वाले हैं.
आमिर खान के फैंस उनकी अपकमिंग मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो थोड़ी सी अजीब हैं.
वायरल फोटो में आमिर अपने हाथ में कुछ लिए हुए हैं. बाल लंबे और बिखरे हुए हैं. चेहरे पर गंदगी लगी है. दांत भी काले और गंदे हैं.
आमिर की ये फोटोज 'तारे जमीन पर' फेम दरशील सफारी ने शेयर की हैं. दोनों 16 साल बाद फिर से 'सितारे जमीन पर' फिल्म में काम कर रहे हैं.
कुछ दिन पहले दरशील ने आमिर खान संग अपकमिंग प्रोजेक्ट की एक फोटो भी शेयर की थी. ऐसे में फैंस इसे उनकी फिल्म का कोई लुक मान बैठे हैं.
वहीं कई यूजर्स इसे एड कैम्पेन बता रहे हैं. कमेंट कर कुछ पूछ रहे हैं ये क्या है, इतना डरावना.
वहीं कुछ इसे बेजोड़ बताते हुए लिख रहे हैं- बेहतर हो ये कोई फिल्म हो, एड निकला तो दिल टूट जाएगा. लुक जबरदस्त है.
वहीं कई लोग चुटकी लेते हुए लिख रहे हैं- अभी तो अंबानी की पार्टी में साफ सुथरे दिखे थे. अब क्या हो गया, क्या हाल बना लिया.