सुपरस्टार आमिर खान आजकल पैप्स के फेवरेट बने हुए हैं. मंगलवार को एक्टर अपने बेटे आजाद के साथ जूलरी स्टोर के बाहर स्पॉट हुए.
बेटे संग दिखे आमिर
वीडियो में आमिर रेड हैरम पैंट्स और बेज कलर के कुर्ते में दिखे. उनके बेटे आजाद व्हाइट कुर्ता-पायजामा में क्यूट लगे.
आमिर और आजाद ने पैपराजी को पोज दिए. इसके बाद दोनों गाड़ी में बैठकर चले गए. पापा-बेटे का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कई लोग हैं जो आमिर के ड्रेसिंग सेंस का मजाक उड़ा रहे हैं. लोगों ने उनके फैशन सेंस को घटिया बताया. यूजर का कहना है वो घर के कपड़ों में शॉपिंग पर निकल गए.
किसी ने लिखा- इस पूरी फैमिली को ड्रेसिंग सेंस की तमीज नहीं है. दूसरा लिखता है- पैसे इतने हैं लेकिन कपड़े अच्छे क्यों नहीं पहनते ये लोग?
कईयों ने आमिर के शॉपिंग करने पर चुटकी ली है. उन्होंने पूछा कि आमिर किसके लिए शॉपिंग कर रहे हैं? किसकी शादी की तैयारी कर रहे हैं?
वैसे आपको बता दें आमिर की बेटी आयरा की शादी होनी है. कुछ लोग इसे आमिर की शादी की शॉपिंग भी बताते दिखे.
इन दिनों उनका नाम फातिमा सना शेख संग जोड़ा जा रहा है. दोनों के अफेयर की चर्चा है. पर कुछ कंफर्म नहीं है.
खैर, आमिर किसकी शादी की शॉपिंग पर निकले थे, ये तो वो ही बेहतर बता सकते हैं.