आमिर की पत्नी के डिलीवरी सीन को किया गया 3 इडियट्स में कॉपी? एक्टर को पड़ा था थप्पड़

6 जून 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस मोना सिंह जल्द फिल्म 'मुंज्या' में नजर आने वाली हैं. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में भारत का पहला CGI किरदार नजर आने वाला है.

मोना ने कही ये बात

इस बीच मोना ने आमिर खान संग अपनी फिल्म '3 इडियट्स' के बारे में बात की. इसके डिलीवरी सीन में मोना को आमिर के किरदार को थप्पड़ मारते देखा गया था. 

इस बीच मोना ने आमिर खान संग अपनी फिल्म '3 इडियट्स' के बारे में बात की. इसके डिलीवरी सीन में मोना को आमिर के किरदार को थप्पड़ मारते देखा गया था. 

न्यूज18 संग बातचीत में सीन को लेकर मोना ने कहा 'पहले तो डिस्कशन हो रहा था कि करना क्या है. मुझे उन्हें काटना है, लात मारनी है, थप्पड़ मारना है या बस बाहर निकलने को कहना है?'

'फिर हर कोई अपना एक्सपीरियंस बता रहा था कि मेरी पत्नी ने ऐसा किया, वैसा किया. फिर हमने आखिरी में फैसला किया कि मैं आमिर को थप्पड़ मरूंगी.'

उन्होंने आगे कहा, 'आमिर सर चाहते थे कि ये सीन असली लगे. उन्होंने कहा था कि हम सिर्फ एक टेक में सीन शूट करेंगे और तुम्हें मुझे जोर से थप्पड़ मारना होगा.'

'मैंने कहा कि ठीक है और मैं सरदारनी हूं. मैं फुल एनर्जी में थी. उनका बॉडीगार्ड पीछे खड़ा होकर सीन देख रहा था. सीन के बाद मैंने उनसे पूछा, 'क्या ये ठीक था? उन्होंने थंबस अप देकर हां बोला.' 

कुछ वक्त पहले आमिर खान, कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आए थे. यहां उन्होंने बताया था कि उनकी पहली पत्नी रहीं रीना दत्ता ने अपनी डिलीवरी के टाइम परेशान होकर उन्हें थप्पड़ मारा था.

आमिर ने कहा था, 'एक अच्छे पति के तौर पर मैंने ब्रीदिंग एक्सरसाइज की प्रैक्टिस की थी. लेबर के बढ़ने पर मैंने रीना को शांत कराने की कोशिश की तो उसने मुझे थप्पड़ मारा और कहा था बकवास बंद करो.'

ये वाकया आमिर खान और रीना दत्ता के बेटे जुनैद के जन्म का है. उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आयरा है. आमिर खान ने दूसरी शादी किरण राव से की थी, जिनसे उनका एक बेटा, आजाद है.