कपिल शर्मा के शो में आमिर खान ने रोया दुखड़ा, बहनों ने खोला भाई का ये राज

21 April 2024

Credit: Instagram

कपिल शर्मा के शो का नाम और पता भले ही बदल गया है, लेकिन एक चीज हमेशा से कॉमन रही, वो ये कि उनका शो आज भी एंटरटेनिंग है.

कपिल के शो में आमिर

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नेक्स्ट गेस्ट होंगे मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान. दोनों सेलेब्रिटी को एक ही मंच साझा करते हुए देखना बड़ी ट्रीट होगी.

इस खास शो की पहली झलक सामने आई है. जो काफी एंटरटेनिंग है. कपिल और उनकी टीम ने आमिर संग कॉमेडी का तड़का लगाया.

कपिल फैंस को बताते हैं पहली बार उनके शो में आमिर आने वाले हैं. बैकस्टेज से कपिल की टीम आमिर की फिल्मों का गेटअप लेकर आते हैं.

तब कपिल मजाक में कहते हैं- आमिर खान पर आमिर खान आ रहे हैं. पीछे आमिर खान की सेल लगी है क्या?

आमिर ने यहां पर अपना दुखड़ा रोया. उन्होंने बताया उनके बच्चे उनकी बिल्कुल नहीं सुनते हैं. ये बात सुनकर कपिल हंसने लगते हैं.

शो में एक्टर की बड़ी बहनें भी आई थीं. कपिल ने उनसे पूछा क्या आपने कभी भाई आमिर को पीटा है?

एक बहन हां में जवाब देती हैं और दूसरी ना में. सुनील ग्रोवर ने इस एपिसोड में भी पंच मारा. उन्होंने कपिल को फिर से सुनाया.

सुनील को देख कपिल कहते हैं आप यहां क्यों आए हैं? सुनील ने कहा- इतने सालों से आ नहीं रहा था तो आपको दिक्कत थी. आप चाहते क्या हैं.