आमिर के घर जमी महफिल, GF गौरी ने बांधा समा, कपिल शर्मा ने गाया गाना

7 June 2025

Credit: Aamir Khan

बॉलीवुड के मिस्टर पर्फैक्शनिस्ट आमिर खान ने ईद के मौके पर कई सेलेब्स को अपने घर इनवाइट किया. इस दौरान कपिल शर्मा, सचिन तेंदुलकर, सिंगर शंकर महादेवन समेत कई लोग उपस्थित रहे.

आमिर के घर जमी महफिल

सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा ने जैमिंग करते हुए का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 'सितारे जमीन पर' के कुछ स्टार्स भी नजर आ रहे हैं. 

आमिर के साथ में गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट बैठी दिख रही हैं. सामने की ओर शंकर महादेवन अपनी पूरी टीम के साथ बैठे नजर आ रहे हैं.

कपिल, गाना गाते नजर आ रहे हैं. आमिर हाथ में पकड़कर एक इंस्ट्रूमेंट बजा रहे हैं. पीछे खड़े सभी लोग वीडियो बना रहे हैं. 

गौरी भी इस मोमेंट को काफी एन्जॉय करती दिख रही हैं. आमिर के घर इस सेलिब्रेशन में उनकी दोनों पत्नियां भी मौजूद रहीं. रीना दत्ता और किरण राव.

फैन्स के बीच कपिल के सुरों की काफी चर्चा हो रही है. कपिल को सिंगिंग का काफी शौक है. ऐसे में वो अक्सर ही आमिर के घर के सेलिब्रेशन्स का हिस्सा बनते दिखाई देते हैं.

इस बार वो बिना पत्नी के नजर आए. पर कहना गलत नहीं होगा कि कपिल ने अपने गाने से समा बांधा. हर किसी ने इस मोमेंट को एन्जॉय किया.