29 Jan, 2023 Source - Instagram

सफेद बाल-दाढ़ी में आमिर खान, क्यों बदला सुपस्टार का अंदाज?


बदला आमिर का अंदाज

आमिर खान हाल ही में दिल्ली के एक इवेंट में पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर सुपरस्टार की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

इन फोटोज में लोगों को आमिर खान का बदला अंदाज नजर आया.

सफेद दाढ़ी और बाल में आमिर खान को पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी के संग पोज देते हुए देखा गया. 

हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब आमिर खान को इस लुक में स्पॉट किया गया है. 

इससे पहले लाल सिंह चड्ढा की फ्लॉप होने के बाद जब आमिर खान ने ब्रेक की अनाउंसमेंट की थी, तब भी वो कुछ इसी लुक में दिखे थे. 

वहीं अब पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी संग उन्हें देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि आमिर अपने कमबैक की तैयारी में हैं. 

लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद आमिर ने अब तक अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है. 

 पर आमिर खान के फैंस को उम्मीद है कि वो जल्द ही धमाकेदार कमबैक करेंगे. 

आपको भी आमिर की नई फिल्म का इंतजार है क्या?