'नशे में सलमान के घर सोए आमिर खान, सुबह उठे तो उनकी...', यूट्यूबर ने बताया पार्टी का किस्सा

9 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आमिर खान और सलमान खान की दोस्ती से हर कोई वाकिफ है. इस साल दोनों ने साथ में ईद की पार्टी की थी. 

आमिर के पास सलमान की चीज

इसके अगले दिन आमिर के घर हुई पार्टी में यूट्यूबर जेबी कोए भी मौजूद थे. जेबी ने वीडियो शेयर कर पार्टी के एक मजेदार किस्से का जिक्र किया है. 

यूट्यूबर ने बताया कि कैसे आमिर नशे में सलमान के घर ही सो गए थे और उनकी एक कीमती चीज को अपने साथ ही ले आए. 

ये कीमती चीज कुछ और नहीं बल्कि सलमान का फिरोजा ब्रेसलेट था. जेबी ने कहा- नशे में आमिर सलमान के घर ही सो गए और सुबह उठे तो उनके हाथ में वो ब्रेसलेट था. 

जेबी ने बताया- हम लोग आमिर के घर उनकी फिल्म की पार्टी कर रहे थे. तभी मैंने उन्हें एक ब्रेसलेट से स्ट्रगल करते देखा. 

जब मैंने उनसे उसके बारे में पूछा तो वो बोले- मैं बीती रात सलमान के साथ पार्टी कर रहा था. हम लोग फिल्म का सेलिब्रेशन कर रहे थे. 

उसने पी हुई थी, मैंने पी हुई थी. शराब के नशे में उसने मुझे अपनी ब्रेसलेट दे दी. सलमान ने कहा- तुम मेरे भाई हो.

हम दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. ये मैं तुमसे अब कभी वापस नहीं लेने वाला. ये लो इसे तुम रखो. 

जेबी ने बताया कि- आमिर जब सुबह उठे तो उन्हें ध्यान आया. इसके बाद उन्होंने उसे वापस करने का फैसला किया, क्योंकि उन्हें ब्रेसलेट को खोने का डर था.

आमिर की आखिरी फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, वहीं सलमान की हाल ही में किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई थी, ये भी कोई कमाल नहीं दिखा सकी थी.