आमिर की मां से मिलीं GF गौरी, रिश्ते को मिली मंजूरी, 60 की उम्र में तीसरी शादी करेंगे एक्टर?

13 May 2025

Credit: Instagram

60 साल के आमिर खान बीते कुछ समय से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. आमिर ने दुनिया के सामने कुबूल किया है कि वो गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. 

आमिर की मां से मिलीं गौरी

Credit: Credit name

गौरी संग अपने रिश्ते का ऐलान करने के बाद से आमिर अक्सर अपनी लेडी लव संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. 

हाल ही में मदर्स डे के खास मौके पर आमिर ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी को अपनी मां जीनत हुसैन से मिलवाया. इस दौरान आमिर की बहन निखत भी वहां मौजूद थीं. 

मां और बहन संग आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. मदर्स डे के मौके पर सभी साथ में हंसते मुस्कुराते नजर आए. 

आमिर की मां संग उनकी गर्लफ्रेंड को देखकर इतना तो साफ है कि गौरी संग एक्टर के रिश्ते को मां की भी मंजूरी मिल चुकी है. 

बता दें कि आमिर की बहन पहले ही उनके और गौरी के रिश्ते को मंजूरी दे चुकी हैं. कुछ दिन पहले आमिर बेटे जुनैद और गर्लफ्रेंड गौरी संग स्पॉट हुए थे.

इससे इतना तो जाहिर है कि आमिर का पूरा परिवार उनके और गौरी के रिश्ते से खुश है.