गजनी फेम एक्ट्रेस असिन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सुनने में आया है उनकी मैरिड लाइफ में खटपट चल रही है.
असिन की शादी में खटपट?
फैंस ने नोटिस किया है कि असिन ने इंस्टाग्राम से पति संग सारी तस्वीरें डिलीट कर दी है. इनमें वेडिंग फोटोज भी शामिल हैं.
ये सब देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि असिन की मैरिड लाइफ ठीक नहीं चल रही है. उनके इंस्टा पर ज्यादातर तस्वीरें बेटी की हैं.
असिन और राहुल शर्मा की 5 साल की बेटी है. जिसका नाम आरिन है. एक्ट्रेस ने पति संग सिर्फ एक पोस्ट रखा है.
पति संग असिन की ये फोटो उनके वेडिंग रिसेप्शन की है. जिसमें ऋषि कपूर भी नजर आते हैं. ऋषि कपूर के निधन के वक्त असिन ने ये पोस्ट किया था.
असिन और राहुल के एक फैनक्लब ने दोनों के अलग होने का दावा किया है. कहा गया कि फरवरी में ही असिन ने पति संग सारी तस्वीरें डिलीट कर दी थीं.
असिन के पति संग मनमुटाव की अभी कोई कंफर्मेशन नहीं है. लेकिन फैंस ये खबर सुनकर शॉक्ड जरूर हो गए हैं.
असिन ने पति संग तस्वीरें क्यों डिलीट की हैं, इसकी वजह किसी को समझ नहीं आ रही है. 2016 में दोनों की शादी हुई थी.
राहुल शर्मा माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर हैं. शादी के बाद असिन ने एक्टिंग करियर छोड़ दिया था. 2017 में उनकी बेटी हुई.
असिन ने कई साउथ मूवीज में काम किया है. उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म गजनी थी. इस मूवी ने उन्हें फेम दिलाया था.
असिन और राहुल की लव स्टोरी में अक्षय कुमार ने अहम रोल प्ले किया था. दोनों की पहली मुलाकात खिलाड़ी कुमार ने ही कराई थी.