7 साल बाद शादी में आई दरार, तलाक लेंगी आमिर की एक्ट्रेस?

28 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आमिर खान के साथ सुपरहिट फिल्म गजनी कर चुकीं एक्ट्रेस असिन के बारे में आज ही ये खबर आई कि वो तलाक लेने वाली हैं. 

असिन ने दिया जवाब

कहा गया कि उनकी मैरिड लाइफ में खटपट चल रही है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम से पति के साथ की सभी फोटोज को डिलीट कर दिया है. 

लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. ये बातें सिर्फ कोरी अफवाह ही निकली. इस बात की सफाई खुद असिन ने दी है. 

असिन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट कर बताया कि वो इस वक्त भी अपने पति के साथ ही हैं और चिल कर रही हैं. 

असिन ने लिखा- अभी हम हमारी गर्मी की छुट्टियों के बीच में, असल में एक-दूसरे के साथ बैठकर नाश्ते का आनंद ले रहे थे. 

और कुछ बहुत ही कल्पनाशील और पूरी तरह से आधारहीन 'न्यूज' देखने को मिली. हमें उस समय की याद आ गई, जब हम अपने परिवार के साथ घर पर बैठे थे.

हम अपनी शादी की योजना बना रहे थे. तभी हमे पता चला कि हमारा ब्रेकअप हो गया है. ये खबर भी न्यूज में चली थी. सच में?! प्लीज कुछ बेहतर करें. 

मैं अपनी छुट्टी का 5 मिनट भी इस बेकार की बात पर बर्बाद करने के लिए निराश हूं. आप लोगों का दिन अच्छा बीते.

असिन ने माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल से 2016 में शादी रचाई थी. दोनों की एक पांच साल की बेटी है- आरिन.