29 june 2025
Credit: @aamirkhanproductions, Social Media
आमिर खान बॉलीवुड के सबसे दमदार सुपरस्टार में से एक हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती हैं. एक्टर की परफॉरमेंस उन फिल्मों में सभी को पसंद भी आती है.
यूं तो आमिर अपने काम में परफेक्शनिस्ट कहलाते हैं. मगर इन दिनों उन्हें एक खास इंसान से उनकी एक्टिंग को लेकर सलाह मिली है. ये खास इंसान कोई और नहीं, बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड गौरी हैं.
हाल ही में आमिर खान लल्लनटॉप के स्टूडियो पहुंचे जहां वो अपनी गर्लफ्रेंड गौरी को भी लेकर आए. इस दौरान गौरी से भी सवाल-जवाब किए गए. उनसे पूछा गया कि आमिर की एक्टिंग के बारे में उनकी क्या राय है.
हालांकि आमिर ने बताया कि गौरी ने उनकी बहुत कम फिल्मों को देखा है. मगर गौरी का उनकी एक्टिंग को लेकर जवाब एक्टर को दंग कर गया. उन्होंने कहा, 'सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है.'
अपनी गर्लफ्रेंड की बात सुनकर आमिर भी उनसे सहमत हुए. गौरी ने आगे आमिर की फिल्मों पर भी बात की. उन्होंने बताया कि जब वो उनकी दोस्त थीं तब उन्होंने एक्टर की कुछ ही फिल्में देखी थीं.
लेकिन अब उन्होंने कोशिश करके थोड़ी और फिल्में देखनी शुरू की हैं. गौरी ने अंत में ये भी बताया कि उन्हें आमिर की फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' में उनकी एक्टिंग बहुत पंसद आई थी.
आमिर खान अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से डिवोर्स के बाद गौरी संग रिलेशनशिप में आए. उन्होंने अपने 60वें जन्मदिन पर सभी को गौरी से मिलवाया और बताया कि वो पिछले एक साल से डेट कर रहे हैं.