7 July 2025
Credit: Jwala Gutta Instagram
तमिल एक्टर विष्णु विशाल और उनकी पत्नी ज्वाला गुट्टा 22 अप्रैल को पेरेंट्स बने थे. कपल ने अपनी बेटी का नाम रिवील किया है.
उन्होंने हैदराबाद में बेटी के लिए नामकरण सेरेमनी रखी. इस फंक्शन को मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी अटेंड किया.
कपल ने अपनी नन्ही परी का नाम मीरा रखा है. उनकी बेटी का ये नाम इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि इसे आमिर खान ने रखा है.
बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने इंस्टा पर नामकरण सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं. इनमें आमिर खान भी नजर आते हैं.
वो लिखती हैं- हमारी मीरा. इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकती थी. ये जर्नी आमिर सर आपके बिना पूरी नहीं हो सकती थी. हम आपको बेहद प्यार करते हैं. हमारी बेटी को ये खूबसूरत नाम देने के लिए शुक्रिया.
तस्वीरों में आमिर ने कपल की बेटी मीरा को गोद में लिया हुआ है. वो नन्ही परी को प्यार से निहारते हुए दिख रहे हैं.
विशाल और गुट्टा की फैमिली संग भी आमिर ने फोटोज क्लिक कराईं. एक फोटो में ज्वाला रोती हुई दिखीं. तब आमिर-विष्णु ने उन्हें संभाला.
आमिर को भी तस्वीरों में भावुक देखा गया. एक फोटो में विशाल उन्हें हग करते हुए नजर आए, आमिर की आंखें तब नम थीं.
विष्णु ने भी इंस्टा पोस्ट लिखकर आमिर खान का शुक्रिया अदा किया. बेटी मीरा के नाम का मतलब बताते हुए लिखा- बेइंतहा प्यार और शांति.
ज्वाला और विशाल ने 2 साल डेट करने के बाद अप्रैल 2021 में शादी की थी. दोनों की ये दूसरी शादी है. उनकी पहली शादियां नहीं चलीं.