Coolie: हाथ में पाइप, चेहरे पर टशन, धुआं उड़ाते हुए आमिर खान ने शेयर किया नया लुक

03 July 2025

Credit: @sunpictures

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कूली' का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. सिर्फ एक महीने में ये फिल्म रिलीज होनी है जिसे देखना काफी मजेदार होने वाला है.

रजनीकांत की 'कूली'

क्योंकि रजनीकांत की फिल्म में पहली बार बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान भी शामिल होंगे. उनका एक कैमियो रोल है जो रजनीकांत के रोल के साथ नजर आने वाला है. मेकर्स ने आमिर का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया है.

'सन पिक्चर्स' ने अपने इंस्टाग्राम पर आमिर के किरदार का फर्स्ट लुक रिलीज किया जो देखने में काफी दमदार लगा. एक्टर के एक हाथ में पाइप नजर आता है जिससे वो स्मोक कर रहे हैं. वहीं दूसरा हाथ जेब में रखा है.

आमिर के सीधे हाथ में एक टैटू भी बना नजर आया है. उनका स्वैग वाला स्टाइल काफी नया और दमदार है. फिल्म में उनके किरदार का नाम 'दाहा' रखा गया है. ये पहला मौका होगा जब रजनीकांत और आमिर एकसाथ स्क्रीन पर दिखेंगे.

'कूली' फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज हैं जो इससे पहले 'कैथी', 'लियो' और 'विक्रम' जैसी दमदार फिल्में बना चुके हैं. ये पहली बार है जब आमिर लोकेश के डायरेक्शन में काम कर रहे हैं.

हालांकि 'कूली' के बाद आमिर और लोकेश दोबारा साथ कोलैब करेंगे. एक्टर ने खुद अपने लोकेश संग अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताया था. उनका कहना था कि ये एक सुपरहीरो टाइप फिल्म होगी.

बता दें कि 'कूली' में रजनीकांत और आमिर के अलावा नागार्जुना, सत्यराज और श्रुति हसन जैसे स्टार्स भी शामिल है. ये फिल्म ऋतिक-जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' से 14 अगस्त के दिन क्लैश होगी.