19 June 2025
Credit: Instagram
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 3 साल बाद स्क्रीन पर लौट रहे हैं. उनकी फिल्म 'सितारे जमीन पर' सिनेमाघरों में 20 जून को रिलीज हो रही है.
आमिर की पिछली मूवी लाल सिंह चड्ढा को बुरा रिस्पॉन्स मिला था. ऐसे में जब लोगों को मालूम पड़ा कि 'सितारे जमीन पर' भी रीमेक है तो एक्टर को काफी ट्रोल किया गया था.
'सितारे जमीन पर' के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सामने आए इससे पहले जानते हैं एक्टर का रीमेक मूवीज के मामले में कैसा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. आंकड़ों को देखें तो उनकी ओरिजनल कंटेंट मूवीज ने गर्दा उड़ाया है.
उनकी फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' अमेरिकन लीगल ड्रामा क्रेमर वर्सेज क्रेमर पर बेस्ड थी. उन्होंने और मनीषा कोइराला ने इसमें शानदार काम किया था, लेकिन कमर्शियली ये मूवी पिटी थी.
फिल्म 'मन' भी हॉलीवुड क्लासिक 'अन अफेयर टू रिमेंबर' की रीमेक थी. मूवी में आमिर के साथ मनीषा कोइराला थीं. ऑडियंस के बीच ये लव ड्रामा भी धमाल नहीं मचा पाया था.
इसके बाद 2008 में आमिर गजनी फिल्म लेकर आए. ये मूवी एआर मुर्गदास की गजनी के तमिल वर्जन की रीमेक थी. मूवी सुपर डुपर हिट साबित हुई. इस फिल्म ने 8 पैक ऐरा की शुरुआत की.
फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' भी ओरिजनल नहीं थी. ये हॉलीवुड मूवी 'इट हैपेंड वन नाइट' से इंस्पायर थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई.
फिर साल 2012 में आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' लेकर आए. ये टॉम हैंक्स की मूवी फॉरेस्ट गंप की रीमेक थी. लेकिन इसने आमिर के फेवर में काम नहीं किया.
इस फिल्म का बॉक्स ऑपिस पर डिजास्टर होना आमिर को इस कदर खला कि उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था. अब वो 'सितारे जमीन पर' लेकर लौटे हैं.
ये फिल्म 2018 में आई स्पेनिश मूवी 'चैंपियन' की रीमेक है. मूवी को आर एस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. इसमें आमिर संग जेनेलिया डिसूजा भी दिखेंगी.
इसके बॉक्स ऑफिस पर सबकी नजरें हैं. फिल्म के पहले दिन 8-10 करोड़ के साथ खाता खोलने की उम्मीद है. बाकी वर्ड ऑफ माउथ और रिव्यूज पर कलेक्शन निर्भर करेगा.