'लगान' बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से है, जिसका हर एक किरदार लोगों के दिलों में बसता है. अगर आपको इसकी कहानी याद है, तो फिर 'एलिजाबेथ' को भी नहीं भूले होंगे.
'लगान' की 'एलिजाबेथ' याद है?
'लगान' मूवी में 'एलिजाबेथ' का रोल एक्ट्रेस राचेल शेली ने अदा किया था. 'एलिजाबेथ' के किरदार में उन्हें 'भुवन' बने आमिर खान की मदद करते दिखाया गया था.
गुड न्यूज ये है कि 22 साल बाद एक बार फिर राचेल हिंदी सिनेमा की दुनिया में वापसी कर रही हैं. फर्क बस इतना है कि वो बड़े पर्दे की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगी.
'लगान' के बाद राचेल अब सुदीप शर्मा की क्राइम सीरीज में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाने वाली हैं.
सुदीप शर्मा की 'कोहरा' में वो बरुन सोबती के साथ अहम रोल में देखी जाएंगीं. बरुन और राचेल स्टारर ये वेब शो नेटफ्लिक्स पर 15 जुलाई को स्ट्रीम होगा.
राचेल की कास्टिंग पर बात करते हुए सुदीप ने कहा था कि उनकी कास्टिंग काफी प्रैक्टिकल तरीके से हुई है.
वहीं बात करें राचेल के लुक की, तो वो पहले से काफी बदल चुकी हैं, पर आज भी उनके चेहरे पर एक मासूमियत है.
53 साल की उम्र में भी वो बेहद फिट और खूबसूरत नजर आती हैं. राचेल इंग्लिश एक्ट्रेस, मॉडल और राइटर हैं, जिन्हें हॉलीवुड मूवी 'द एल वर्ड' के लिए जाना जाता है.
22 साल बाद आप राचेल को हिंदी सीरीज में देखने के लिए तैयार हैं ना?