आमिर की Ex वाइफ दिखीं साथ, किरण-रीना ने मनाई ईद, इतना बड़ा हुआ बेटा आजाद

1 APRIL

Credit: Instagram

फिल्ममेकर किरण राव और आमिर खान का भले ही तलाक हो चुका है, लेकिन एक्टर और उनकी फैमिली संग किरण के अच्छे रिलेशन हैं.

किरण ने शेयर की फोटोज

किरण ने इंस्टा पर ईद सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने आमिर की अम्मी-बहनों और परिवार के दूसरे लोगों संग ईद का जश्न मनाया.

आमिर की एक्स वाइफ रीना दत्ता भी यहां मौजूद थीं. रीना और किरण ने साथ में एंजॉय किया. फोटोज क्लिक कराईं. दोनों का फ्रेंडली बॉन्ड नजर आया.

आमिर की बेटी आयरा खान और उनके दामाद नुपूर शिखरे भी नजर आए. अनिवाश गोवारिकर और आशुतोष गोवारिकर ने भी खान फैमिली संग ईद मनाई.

आमिर का सबसे छोटा बेटा आजाद व्हाइट कुर्ता पायजामे में दिखा. उनकी क्यूटनेस पर फैंस फिदा हैं. वो अब बड़े हो गए हैं. रीना दत्ता घाघरा में दिखीं. किरण भी ट्रैडिशनल आउटफिट में नजर आईं.

आमिर की बहनों निखत और फरहत संग किरण-रीना ने पोज दिए. सभी हैप्पी नजर आए. सबसे बेस्ट फोटो किरण और रीना की थीं. दोनों ने स्माइल करते हुए पोज दिया.

इन फोटोज में आमिर कहीं नजर नहीं आते हैं. लेकिन वो घर पर ही मौजूद थे. ईद पर उन्होंने पैप्स और फैंस को ग्रीट किया था. उनके साथ राजकुमार संतोषी भी नजर आए थे.

पोस्ट में किरण ने लिखा- अम्मी के घर पर ईद. वो बेस्ट और सबसे खूबसूरत होस्ट हैं. ईद फैमिली, फ्रेंड्स के साथ मनाया जाने वाला सेलिब्रेशन है, जहां हमेशा अच्छी दावत होती है.

तलाक के बाद भी आमिर की दोनों एक्स वाइफ संग अच्छी दोस्ती है. एक्टर को दोनों शादियां टूटने के बाद फिर से प्यार हुआ है.

आमिर गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने 60वें जन्मदिन पर गौरी संग रिश्ते को पब्लिक किया है. वे एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं.