3 Feb 2024
फोटो- किरण राव
आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी प्रोड्यूसर्स में से एक हैं. इन्होंने कई फिल्में भी बनाई हैं.
साल 2005 में किरण ने आमिर खान से शादी की. साल 2011 में बेटे आजाद का इस दुनिया में वेलकम किया. फिर साल 2022 में दोनों अलग हो गए.
कपल का तलाक हो चुका है, लेकिन खान परिवार संग किरण की बॉन्डिंग काफी जबरदस्त है. ऐसा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कहा.
किरण ने कहा- आयरा की शादी में मेरा पूरा परिवार था. ये एक ऐसी चीज है, जिसपर हम लोग गहराई से सोचते हैं. हम एक हैं. पूरा खान परिवार एक है.
"हर सोमवार को हम लोग साथ होते हैं. डिनर करते हैं और बातचीत होती है. सब साथ बैठते हैं और प्यार बांटते हैं."
"आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता संग भी मैं अच्छा बॉन्ड शेयर करती हूं. आयरा और जुनैद संग भी. हम सभी लोग एक ही हाउसिंग सोसायटी में रहते हैं."
"तलाक होने का मतलब ये नहीं होता कि आपके रिश्ते खत्म हो गए. मेरी सास, ननद और रीना सभी एक ही सोसायटी में रहते हैं. हमारा तलाक जरूर हो गया हो, लेकिन अब भी हम एक परिवार हैं."