आयरा की हल्दी, दूल्हे राजा के घर पहुंचीं आमिर की Ex वाइफ, समधन संग दिए पोज

2 JAN 2024

Credit: Social Media

आमिर खान की बेटी आयरा बस 1 दिन बाद दुल्हन बनने वाली है. आयरा-नुपुर के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं.

आयरा को लगी हल्दी

अटकलें हैं 2 दिसंबर को आयरा-नुपुर की हल्की का फंक्शन हुआ है. सोशल मीडिया पर किरण राव का वीडियो सामने आया है.

वो दूल्हे राजा नुपुर शिखरे के घर के बाहर स्पॉट की गईं. नुपुर की मां से आमिर की एक्स वाइफ किरण गले मिल रही थीं.

दोनो की बॉन्डिंग काफी पसंद की जा रही है. किरण महाराष्ट्रियन लुक में सजी धजी दिखीं.नुपुर की मां और किरण राव गले मिलीं. दोनों ने आपस में बातचीत की.

किरण ने मराठी स्टाइल में ब्लू कलर की साड़ी पहनी है. उनका ये ट्रैडिशनल लुक काफी पसंद किया जा रहा है.

आयरा की मां रीना दत्ता को भी स्पॉट किया गया. ग्रीन साड़ी में सजी धजी रीना खूबसूरत लगीं. उन्होंने समधन और होने वाले दामाद संग पोज दिए.

किरण और नुपुर की शादी मराठी रीति रिवाजों से हो रही है. इस शादी के लिए पूरा खान परिवार एक्साइटेड हैं.

आमिर ने भी बेटी की शादी के लिए अपना लुक बदल लिया है. उन्होंने दाढ़ी ट्रिम कराई है और नया हेयरस्टाइल लिया है.