aamir kira rao 7

तलाक के बाद शादी पर फ‍िल्म बनाएंगी आमिर की Ex वाइफ, बताया अपने रिश्ते का सच

AT SVG latest 1

14 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

aamir kira rao 8

आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव शादी पर फिल्म बना रही हैं. इस फिल्म को बनाने में एक्स हसबैंड और एक्टर आमिर खान ने उनकी मदद की है. 

आमिर संग तलाक पर किरण राव ने तोड़ी चुप्पी

aamir kira rao 1

किरण ने बताया कि शादी पर जो फिल्म वो बना रही हैं, उसकी स्क्रिप्ट आमिर ने ही उन्हें दी है और वही फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. 

aamir kira rao 5

ऐसे में फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में किरण राव से पूछा गया कि जब उनकी खुद की शादी आमिर से टूट चुकी है, तो वो शादी पर फिल्म क्यों बना रही हैं?

60313585 323664678304322 7659565113907008737 n

इसपर किरण ने कहा- फिल्म में जो इश्यूज दिखाए हैं, वो हमनें भी एक्सपीरियंस किए हैं. मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे किसी भी रिलेशनशिप में मुझे ट्रॉमा नहीं मिला. 

67967840 146469563228569 6364007814495753749 n

'मेरी लाइफ में मुझे बहुत लविंग रिलेशनशिप मिले हैं. मेरा आगे भी मेरे एक्स हसबैंड आमिर खान संग रिश्ता शानदार रहेगा.' 

67893713 2191198114339440 1469770275909220764 n

'मुझे आगे भी आमिर की फैमिली सपोर्ट करेगी. फिल्म में भी यही सब दिखाया जाएगा.' 

318643927 100836002869041 1241319239613536967 n

'समाज और रिश्ते हम दोनों के लिए काफी जरूरी हैं. किरण ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके बारे में जो भी निगेटिव चीजें कही जाती हैं, वो उनसे दूर रहती हैं.'

aamir kira rao 6

आमिर खान की बात करें तो उन्होंने किरण राव से साल 2005 में शादी की थी. लेकिन साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया था. किरण और आमिर का एक बेटा भी है, जिसका नाम आजाद है.

aamir 3

वहीं किरण से पहले आमिर की शादी रीना दत्ता से हुई थी. उनकी पहली शादी भी नहीं चली थी. पहली बीवी से आमिर के दो बच्चे हैं. 

340699211 733987981765315 2777632462047139164 n

हालांकि, तलाक के बाद भी आमिर अपनी दोनों एक्स वाइफ संग स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं.