आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव शादी पर फिल्म बना रही हैं. इस फिल्म को बनाने में एक्स हसबैंड और एक्टर आमिर खान ने उनकी मदद की है.
आमिर संग तलाक पर किरण राव ने तोड़ी चुप्पी
किरण ने बताया कि शादी पर जो फिल्म वो बना रही हैं, उसकी स्क्रिप्ट आमिर ने ही उन्हें दी है और वही फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं.
ऐसे में फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में किरण राव से पूछा गया कि जब उनकी खुद की शादी आमिर से टूट चुकी है, तो वो शादी पर फिल्म क्यों बना रही हैं?
इसपर किरण ने कहा- फिल्म में जो इश्यूज दिखाए हैं, वो हमनें भी एक्सपीरियंस किए हैं. मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे किसी भी रिलेशनशिप में मुझे ट्रॉमा नहीं मिला.
'मेरी लाइफ में मुझे बहुत लविंग रिलेशनशिप मिले हैं. मेरा आगे भी मेरे एक्स हसबैंड आमिर खान संग रिश्ता शानदार रहेगा.'
'मुझे आगे भी आमिर की फैमिली सपोर्ट करेगी. फिल्म में भी यही सब दिखाया जाएगा.'
'समाज और रिश्ते हम दोनों के लिए काफी जरूरी हैं. किरण ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके बारे में जो भी निगेटिव चीजें कही जाती हैं, वो उनसे दूर रहती हैं.'
आमिर खान की बात करें तो उन्होंने किरण राव से साल 2005 में शादी की थी. लेकिन साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया था. किरण और आमिर का एक बेटा भी है, जिसका नाम आजाद है.
वहीं किरण से पहले आमिर की शादी रीना दत्ता से हुई थी. उनकी पहली शादी भी नहीं चली थी. पहली बीवी से आमिर के दो बच्चे हैं.
हालांकि, तलाक के बाद भी आमिर अपनी दोनों एक्स वाइफ संग स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं.