8 April 2024
Credit: Social Media
आमिर खान की एक्स वाइफ और फिल्ममेकर किरण राव अक्सर तलाक पर बात करती नजर आती हैं. अब उन्होंने एक बार फिर इस टॉपिक पर अपनी राय दी है.
किरण राव का मानना है कि शादी के बाद महिलाएं जिम्मेदारियों के बोझ तले दब जाती हैं. उनपर घर चलाने, घर को एक साथ लेकर चलने का बड़ा प्रेशर होता है.
Brut India को दिए अपने नए इंटरव्यू में किरण राव ने कहा- शादी करने से पहले आमिर और मैं करीब एक साल तक एक दूसरे के साथ रहे थे.
उस समय भी हम ये जानते थे कि शादी अच्छी चीज है अगर आप एक सोलो इंसान हैं या फिर कपल के तौर पर अच्छे से इसे निभा पाते हैं तो.
किरण राव ने आगे कहा- मुझे लगता है कि हम जिस बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं वो ये है कि शादी किस तरह खासकर महिलाओं को सफोकेट करती है यानी दम घोटती है.
शादी के बाद महिलाओं पर घर चलाने, परिवार को जोड़कर रखने की जिम्मेदारियां होती है. मैंने अपना वक्त लिया था, इसलिए मुझे इन सब की चिंता नहीं थी.
सबसे अहम बात ये है कि आमिर और मैं काफी ज्यादा स्ट्रॉन्ग थे. हमने अपने रिलेशनशिप को भी काफी मजबूती से आगे बढ़ाया था.
हम दोनों एक दूसरे से काफी कनेक्टेड हैं. हम एक दूसरे की काफी इज्जत करते हैं. एक दूसरे से प्यार करते हैं और वो चीज बदली नहीं है.
यही वजह है कि मुझे चिंता भी नहीं थी. मुझे पता था कि मुझे मेरा स्पेस चाहिए. मैं इंडीपेंडेंटली रहना चाहती थी. खुद को ग्रो करने के लिए मुझे वो चाहिए था.
मुझे पता था कि वो मेरी खुद की ग्रोथ के लिए है और आमिर ने भी इस बात को समझा और सपोर्ट किया. इसलिए मुझे तलाक से डर नहीं लगा था.
बता दें कि आमिर खान और किरण राव ने साल 2005 में शादी की थी फिर सालों बाद 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया. लेकिन तलाक के बाद भी दोनों साथ ही नजर आते हैं.