आमिर संग रिश्ते पर पेरेंट्स ने उठाए सवाल, किरण फिर करेंगी शादी? बोलीं- जब साथ खुश...

22 JULY

Credit: Instagram

किरण राव और आमिर खान का तलाक हुए तीन साल हो चुका है. लेकिन आज भी इसे लेकर बातें होती हैं. इतना ही नहीं कपल के फ्रेंडली रिश्ते पर भी सवाल उठाए जाते हैं.

दोस्त हैं किरण-आमिर

किरण ने बताया कि अक्सर उनकी और आमिर की दोस्ती कटघरे में आती है, बाहर के लोगों के साथ-साथ खुद की फैमिली भी उनसे सवाल करती है. 

किरण बोलीं कि मेरे तो खुद के पेरेंट्स भी मुझसे सवाल करते हैं कि अगर आमिर खान से इतनी अच्छी दोस्ती है तो शादी ही कर लेते. तलाक क्यों लिया?

'मुझे लगता है कि मैं खुद के लिए जगह बनाने और फिर से स्वतंत्र महसूस करने के लिए बहुत उत्सुक थी. तलाक का असर ना पड़े इसके लिए हम एक मां-पिता के रूप में को-पेरेंटिंग पर ध्यान देते हैं. 

मैं ये जानकर खुद के लिए निजी समय निकाल पाऊंगी कि आजाद के पिता भी मेरे दोस्त हैं, परिवार भी हैं. मानसिक और भावनात्मक रूप से वहां पहुंचने में मुझे थोड़ा समय लगा. आमिर के लिए भी. 

हमें सुरक्षित होने की जरूरत थी कि हम कहीं नहीं जा रहे हैं. हम लंबे समय तक एक-दूसरे के लिए हैं. बस इतना है कि हमें इसके लिए शादी करने की जरूरत नहीं है. 

मुझे लगा कि यही मुझे खुश करेगा और इसने मुझे बहुत खुश किया है. आमिर से पहले, मैं बहुत लंबे समय तक अकेली थी. मैंने अपनी आजादी का पूरा आनंद लिया. 

मैं अकेली थी, लेकिन अब मेरे पास आजाद है इसलिए मैं अकेली नहीं रहती. मुझे लगता है कि अकेलापन ही कारण है जिसके बारे में बहुत सी महिलाएं तलाक लेने या अपने साथी को खोने पर चिंतित रहती हैं. 

लकी हूं कि मुझे इसका सामना बिल्कुल नहीं करना पड़ा. मुझे अपने परिवार और उसके परिवार और अपने दोस्तों दोनों से बहुत सपोर्ट मिलता है. ये एक हैप्पी तलाक रहा.