18 FEB 2024
Credit: Instagram
आमिर खान की बेटी आयरा ने फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे संग 10 जनवरी को उदपुर में शाही अंदाज में शादी रचाई थी.
शादी के इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में कपल का पूरा परिवार और दोस्त शामिल हुए थे. सभी ने खूब मस्ती की थी.
आयरा ने इसकी अनसीन फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में कुछ और फोटोज अपलोड की, जहां उनकी दादी भी नजर आईं.
जीनत हुसैन को उनके बेटे आमिर खान वेन्यू पर लेकर आए. बेटे को मां ख्याल रखता देख फैंस भी खुश हो रहे हैं.
जीनत ने पोती की शादी पर हाथों में मेहंदी भी लगवाई. सूट पहने सिंपल लुक लिए आमिर की मां इस खुशी में शामिल होती दिखीं.
आयरा ने धूमधाम से शादी की थी. फोटोज में वो पिता आमिर की एक्स-वाइफ किरण राव से गले मिलती दिखीं.
आमिर अपनी मां जीनत से खास बॉन्ड शेयर करते हैं. वो 89 साल की हैं, उन्हें हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था.
इस वजह से उस दौरान आमिर ने अपने करियर से ब्रेक लिया था, ताकि अपनी मां के साथ वक्त बिता सकें. हालांकि अब उनकी सेहद ठीक है.
बता दें, आमिर की बेटी आयरा ने उदयपुर में क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की. इससे पहले कपल ने 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी.